दोस्तों, जबसे सोशल साइट्स मोबाइल पर उपलब्ध हो गयी हैं, तबसे मोबाइल ऐप्स क्रेज बढता ही जा रहा है। इसका कारण यह भी है कि ऐप्स को कहीं भी यूज किया सकता है और ये कम्प्यूटर की तुलना में तेज गति से काम करती हैं। जनता की इसी नब्ज को समझते हुए '
Laziz Khana' ने भी अपनी ऐप लांच की है, ताकि हम पाठकों तक आसानी से पहुंच सकें और उनके ज्यादा करीब रह सकें।
1. मुफ्त ऐप: Laziz Khana ऐप
पूरी तरह से फ्री है और इसे अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड करने के लिए कोई फीस नहीं देनी है।
2. छोटा आकार: Laziz Khana ऐप
का आकार सिर्फ 10 एम.बी. है, जिसे इंस्टाल करना बेहद आसान है। और एक बार इंस्टाल होने के बाद यह ऑफलाइन रहते हुए पढी जा सकती है।
3. ई-बुक का कलेवर: Laziz Khana ऐप काे इस तरह से डिजाइन इस तरह से किया गया है, जिससे यह ई-बुक की तरह का एहसास कराती है और पढ़ने में काफी सुविधा रहती है।
4. थीम और लेआउट बदलें: Laziz Khana ऐप की थीम, लेआउट और कलर काम्बिनेशन परिवर्तनीय है, जिसे अपनी पसंद के अनुसार सेट किया जा सकता है।
5. मीनू की भाषा बदलें: Laziz Khana ऐप की मीनू की भाषा आप अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं।
6. ईज़ी टू यूज़: Laziz Khana ऐप इस्तेमान करने में बेहद आसान है। इसमें उंगली के एक इशारे से पेज को दाएं या बाएं ओर खिसकाकर एक रेसिपी से दूसरी रेसिपी पढ़ी जा सकती है।
7. आसा सोशल नेटवर्किंग: Laziz Khana ऐप की पसंदीदा रेसिपी सीधे ऐप से ही किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा सकती है।
8. नापसंद रेसिपीज को हटाने की सुविधा: Laziz Khana ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिसमें से पढ़ी जा चुकी या नापसंद रेसिपीज़ को आसानी से हटाया जा सकता है।
9. पसंदीदा सादट जोड़ें, खुद का एग्रीगेटर बनाएं: Laziz Khana ऐप की खास बात यह कि इस ऐप में आप अपनी पसंद की कोई दूसरी साइट भी जोड़ सकते हैं और इसे एग्रीगेटर का रूप भी दे सकते हैं।
10. बैटरी सेवर ऐप: Laziz Khana ऐप 12 घंटे में सिर्फ एक बार अपडेट लेती है, जिससे यह अनावश्यक रूप से मोबाइल की बैटरी किल नहीं करती।
दोस्तो,
Laziz Khana ऐप में और भी कई जबरदस्त फीचर हैं। एक बार आप इसे यूज़ करके तो देखिए, यकीन जानिए आप इसके मुरीद हो जाएंगे।
Laziz Khana ऐप डाउनलोड करने का तरीका:
दोस्तो,
Laziz Khana ऐप को आप सीधे
यहां पर क्लिक
करके भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा डाउनलोड की सम्पूर्ण प्रक्रिया
निम्नानुसार है, जिसे पढ़कर आप आसानी से इसे मोबाइल में इंस्टाल कर सकेंगे।

अपने मोबाइल के
Menu से
Play Store खाेले। खुलने वाली विंडो में
APPS को सेेलेक्ट करें। नई विंडो में दाईं ओर छोटा सा 'मैग्नीफाइंग ग्लास' बना नजर जाएगा। उसपर क्लिक करने पर नई विंडो
खुल जाएगी, जिसमें '
Search Google Play' लिखा नज़र
आएगा। आप वहां पर
Laziz Khana लिख कर एंटर का बटन दबा दें।
ऐसा करते ही Laziz Khana ऐप पहले नंबर पर नजर आएगा। उसे क्लिक करने पर 'INSTALL' लिखा हुआ नजर आएगा। आप उसे क्लिक कर दें तथा उसके बाद 'Accept' का बटन दबा दें। ऐप डाउनलोड होना प्रारम्भ हो जाएगी।
ऐप
को डाउनलोड होने में थोड़ा सा समय लग सकता है। आप इस समय को व्यर्थ न जाने
दें। आप स्क्रीन को ऊपर की ओर खिसकाएं। नीचे ऐप के अनेक स्क्रीन शॉट
दिखाई पड़ेंगे। उसके नीचे
5 स्टार बने हुए नजर आएंगे। आप पांचवें स्टार पर
क्लिक कर देंगे। ऐसा करते हुए आपके सामने
Comment Box खुल कर आ जाएगा।
जिसमें ऊपर की ओर '
Title' और नीचे '
Description' लिखा होगा। आप '
Title' वाले
सेक्शन में कोई छोटा सा टाइटल भर दें और
''
Description'' वाले स्थान पर एक प्यारा सा कमेंट लिख दें और इसे '
Submit" कर दें। आपका
कमेंट Publish हो जाएगा, जिसे पढ़कर यह जाना जा सकेगा कि आपने इस ऐप को
इंस्टाल किया है और आप इसे पसंद करते हैं।
ऐप
इंस्टाल होने के बाद उसे
Open का ऑप्शन दिखेगा। ओपन पर Click djus ls ऐप खुल

जाएगी।
लेकिन पहली बार ऐप खुलने पर उसमें आर्टिकल की संख्या जीरो नजर आएगी। आप हताश न
हों और कुछ क्षण प्रतीक्षा करें। कुछ ही पलों में ऐप अपने आप आर्टिकल्स को
डाउनलोड कर लेगी और उसके बाद आप आसानी से इसे कहीं भी ऑफलाइन रहते हुए पढ़
सकेंगे।
ऐप डाउनलोड करें इनाम जीतें:
दोस्तों,
Laziz Khana जल्द ही रेसिपी का एब बड़ा कम्प्टीशन कराने जा रहा है। यह कम्प्टीशन काफी बड़े पैमाने पर कराया जाएगा, जिसमें विजेताओं को आकर्षक नगद इनाम दिये जाएंगे। इस कम्प्टीशन की घोषणा जल्द ही की जाएगी। अगर अाप इस कम्प्टीशन में भाग लेना चाहते हैं, तो इस ऐप को अपने मोबाइल पर आज ही डाउनलोड कर लें, जिससे कम्प्टीशन की सूचना आपको समय से मिल सके और आप कम्प्टीशन में हिस्सा लेकर इनाम जीत सकें।
अन्य महत्वपूर्ण ऐप:
हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर आपको साइंस में रूचि है अथवा आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो Laziz Khana समूह के सहयोगी ऐप 'साइंटिफिक वर्ल्ड' को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। इसे प्ले स्टोर पर 'Scientific World' टाइप करके खोजा और डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप हिंदी की सबसे ज्यादा पढी जाने वाली ऑनलाइन विज्ञान पत्रिका www.ScientificWorld.In का अंग है, जहां हिंदी के चर्चित विज्ञान लेखकों के रोचक एवं उपयोगी लेख प्रकाशित होते हैं।
इन दोनों ऐप्स को हमारे युवा साथी
विनय प्रजापति जी ने डिजाइन किया है। हम इन शानदार ऐप्स के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं। उनकी बनाई हुई अन्य ऐप्स को
इस
लिंक के द्वारा देखा जा सकता है।
keywords: Laziz Khana Cooking App in hindi, Laziz Khana Recipe App in hindi, Best Android cooking app in hindi, best Android recipe app in hindi, Android Recioe Apps on Google Play, best cooking and recipe app in hindi, Best Recipe App in hindi, cooking app android in hindi, cooking app with ingredients you have, indian cooking app in hindi, fine cooking app in hindi, cooking app for kids in hindi, cooking app input ingredients in hindi, recipe app download, recipe app based on ingredients, recipe app in hindi